धामी कैबिनेट के ‘चन्दन’ के निधन पर PM मोदी सहित इन नेताओं ने जताया शोक

Share

उत्तराखंड के परिवहन, समाज कल्याण और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री चन्दन राम दास के आकस्मिक निधन से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। मंत्री चन्दन के निधन पर राज्य में 26 से 28 अप्रैल तक तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है। धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री दास के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों सहित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आदि नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने उत्तराखंड राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया और उनके निधन से गहरा दुख पहुंचा है। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चन्दन राम दास के निधन शोक प्रकट करते हुए कहा कि जन सेवा और संगठन के प्रति समर्पण के लिए उनको सदैव याद किया जाएगा।

अपने कैबिनेट सहयोगी मंत्री चन्दन राम दास के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “सरल, सहज एवं मृदुभाषी श्री चंदन राम दास जी ने समाज में गरीबों, शोषितों व वंचितों की भलाई के लिए समर्पित भाव से कार्य किया। वे एक संघर्षशील नेता थे, उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों की आवाज को उठाने और समाधान की ओर ले जाने का कार्य किया।” पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंत्री चन्दन के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि एक बहुत अच्छे सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता और अच्छे प्रशासक का यूं चले जाना राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है।