Women IPL Auction 2023: पहली बार महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी सोमवार को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई जिसमें देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हुई। 90 स्लॉट के लिए हुए ऑक्शन में 5 टीमों ने 87 खिलाड़ियों को खरीदा। गुजरात जॉयंट्स की टीम ने 18 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा जिनमें 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। खबर है कि उत्तराखंड के दो क्रिकेटर बेटियो का नाम WPL के मेगा ऑक्शन 2023 की सूची में शामिल किया गया है।
𝗧𝗵𝗲 1️⃣8️⃣ 𝗹𝗶𝗼𝗻𝗲𝘀𝘀𝗲𝘀 𝗿𝗲𝗮𝗱𝘆 𝘁𝗼 𝗿𝗼𝗮𝗿! 💪#Giant squad is 🔒 | #GiantArmy, which signing you loved the most? ☺#WPL #WPLAuction pic.twitter.com/Q1DTU5Rh24
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) February 13, 2023
उत्तराखंड की स्नेह राणा और मानसी जोशी को गुजरात जायंट ने अपनी टीम में शामिल किया। स्नेह राणा को 75 लाख और मानसी जोशी को 30 लाख रुपये मिलेंगे। स्नेह राणा भारतीय महिला टीम का हिस्सा है। वही मानसी जोशी ने साल 2017 में खेले गए विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके अपनी पहचान स्थापित की थी। स्नेह राणा रेलवे के लिए खेलती है तो वही मानसी जोशी उत्तराखंड क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। ऐसे में मानसी उत्तराखंड की पहली खिलाड़ी बन गई है जो महिला आईपीएल में शिरकत करेंगी।