उत्‍तराखंड को केंद्र की सौगात: ये हाईवे बनेगा 4-लेन, स्वीकृत की 1,036.23 करोड़ की धनराशि

Share

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर सफर को आसान और सुरक्षित बनाने की दिशा में काम जारी है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड क़ो बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-7 (पुराना एनएच-24) के स्पर भनियावाला-ऋषिकेश रोड को 4-लेन बनाने को एचएएम मोड के तहत 1,036.23 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

यह सड़क परियोजना सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर भानियावाला से लेकर ऋषिकेश तक 20.6 किलोमीटर सड़क अभी 2 लेन है। इस सड़क पर सात मोड़ जैसे डेंजर जोन हैं। इतना ही नहीं रानीपोखरी से ऋषिकेश के बीच हाथियों की आवाजाही के चलते अक्सर डर बना रहता है। यहां पर हाथी के हमले में कई लोगों की मौत भी हुई है। प्रोजेक्ट के तहत रोड के डेंजर जोन खत्म किए जाएंगे, सात मोड सीधा होगा। यहां एलिफेंट कॉरिडोर भी बनेगा। रानीपोखरी से ऋषिकेश के बीच 4 एलीफेंट कोरिडोर बनाए जाएंगे। इससे हाईवे पर जंगली जानवरों का खतरा कम हो जाएगा। लोगों के लिए आवाजाही सुरक्षित हो जाएगी।