देहरादून में टपकेश्वर मंदिर के भी बने हुए हैं। टपकेश्वर मंदिर के नीचे से बहने वाली तमसा नदी भी रौद रुद्र में दिख रही है। बताया जा रहा है कि पानी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है। Disaster Like Situation Dehradun देहरादून के अलावा टिहरी जिले में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। यहां भी भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालत बन गए हैं। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा और मध्यम गरज के साथ तूफान आने की संभावना है। मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश, लैंसडाउन, बदरीनाथ, देवप्रयाग, कर्णप्रयाग, गोविंदघाट और इनके आस पास के क्षेत्रो को भी सर्तक रहने की आवश्यकता है।