उत्तराखंड में मानूसन की बारिश कहर बनकर बरस रही है। भारी बारिश के बीच नदी नाले उफान पर हैं। जो कि खतरनाक साबित हो रहे हैं। कई लोग मॉनसून सीजन में नदी-नालों के पास जा रहे है, जिससे वो अपने साथ-साथ अन्यों लोगों का जीवन भी खतरे में डाल रहे है। Car swept away in river Dehradun ऐसे ही एक मामले देहरादून के पास माल देवता इलाके से सामने आया है। भारी बारिश के चलते उफान पर चल रही सॉन्ग नदी में कुछ युवकों ने नशे की मस्ती में अपनी थार गाड़ी उतार दी, जिसका नतीजा इतना भयंकर निकला कि नदी ने रौद्र रूप दिखाते हुए पूरी गाड़ी को अपने साथ बहा ले गई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक पिकनिक मनाने के इरादे से मालदेवता पहुंचे थे। लेकिन पिकनिक मस्ती में कब बदली और मस्ती मूर्खता में, उन्हें खुद भी अंदाज़ा नहीं रहा। शराब के नशे में चूर युवकों ने स्टंटबाजी के चक्कर में थार गाड़ी को सॉन्ग नदी में उतार दिया, जहां तेज बहाव ने गाड़ी को जकड़ लिया और वह देखते ही देखते बहती चली गई।