देहरादून: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने खरीफ फसल 2022-23 की खरीद की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य में धान की खरीद एक अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और सामान्य धान और ग्रेड ए धान की कीमत क्रमश: 2,040 रुपये और 2,060 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग ने इस साल नौ लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न धान खरीद केंद्रों पर कंप्यूटर ऑपरेटर और चौकीदार जैसे आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति जैसी सभी तैयारियां समय पर पूरी करें क्योंकि धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी।
मंत्री ने अधिकारियों को अगले महीने से सभी केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए उचित तौल पैमाने की स्थापना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को 1 से 15 अक्टूबर तक सरकारी विभागों से और फिर बाद में कमीशन एजेंटों के माध्यम से धान खरीदने के लिए कहा। विभाग ने नौ लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का भी लक्ष्य रखा है। आर्य ने बताया कि धान की खरीद के लिए चार एजेंसियों- खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नेफेड और एनसीसीएफ को नामित किया गया है और इस साल खरीफ सीजन में 257 खरीद केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि चालू सीजन में कितने हेक्टेयर में धान बोया गया और कितना उत्पादन हुआ, इसका डाटा विभाग को उपलब्ध कराएं।