‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’..एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद रहेगी ऋषिकेश से चलने वाली ये ट्रेन

Share

हरिद्वार: अगर आप भी सफर करने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। सर्दी का सीजन शुरू हो चुका है और सर्दी के दिनों में कोहरे के चलते जहां एक तरफ आम जनजीवन प्रभावित रहता है तो वहीं, दूसरी तरफ इसका असर भारतीय रेलवे पर भी पड़ता है। हर साल कोहरे के दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहता है। बदलते मौसम को देखते हुए की बेरूखी के चलते उप्र के प्रयागराज और ऋषिकेश के बीच संचालित एक्सप्रेस को एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक रद करने का निर्णय लिया है।

ट्रेन संख्या 14229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होती है। प्रयागराज प्रात: 7.20 बजे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचती है। जबकि दोपहर 3.20 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होती है। यह ट्रेन हरिद्वार, रुड़की, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ को जोड़ते हुए प्रयागराज पहुंचती है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक कोचिंग उत्तर रेलवे मुरादाबाद सुधीर सिंह ने बताया कि मैदानी क्षेत्र में दिसंबर में शीतलहर और घने कोहरे के चलते प्रयागराज-योगनगरी एक्सप्रेस का संचालन एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक स्थगित रहेगा।