उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। Uttarakhand Weather 4 September मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी और उमस परेशान कर सकती है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में अच्छी खासी मानसून की एक्टिविटी देखने के लिए मिल रही है। आने वाले 5 से 6 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के आपदा सम्भावित इलाकों में रहने वाले लोगों को यात्रा से परहेज करने और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। राज्य में 123 सड़क मार्ग बारिश और भूस्खलन के चलते बंद हैं। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं।