Dehradun: धरना दे रहे मेडिकल छात्रों के साथ बदसलूकी करने वालों पर होगा मुकदमा, DGP ने SSP को दिए निर्देश

Spread the love

SGRR Medical College: श्रीगुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में छात्रों की तरफ से इंटर्नशिप की मांग को लेकर पिछले दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, इस दौरान 1 दिन पहले कुछ लोगों ने मेडिकल के छात्रों के साथ बदसलूकी की। साथ ही प्रदर्शन के लिए लगाए गए टेंट को भी फाड़ दिया। वहीं, खींचातानी में कुछ छात्रों को हल्की चोटें भी आईं। मामला बिगड़ते देख एसपी सिटी सहित सीओ सदर और सीओ क्लेमेंट टाउन सहित फोर्स को लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक छात्रों के साथ बदसलूकी करने वाले लोग मौके से जा चुके थे। छात्रों का आरोप है कि वे लोग शांतिपूर्वक इंटर्नशिप की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की है। छात्रों का आरोप है महंत इंद्रेश अस्पताल की एंबुलेंस में ये लोग आए थे। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्रों से उलझते हुए कुछ लोग मौके पर दिखाई दे रहे हैं।

मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक ने इस पूरे मामले पर अब कार्रवाई के निर्देश देते हुए ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कह दिया है। उम्मीद की जा रही है कि एसएसपी देहरादून को दिए गए निर्देशों के क्रम में आज उन लोगों पर मुकदमा दर्ज हो सकता है। बता दें कि देहरादून के श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के छात्र इंटर्नशिप की मांग को लेकर कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज उनसे अनावश्यक रूप से फीस की डिमांड कर रहा है। कॉलेज इंटर्नशिप करवाने के नाम पर उनसे 37 लाख रुपए जमा करने के लिए कह रहा हैं। इसके लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट के ऑर्डर को आधार बनाया जा रहा है। ऐसे में पास आउट होने के बाद भी कॉलेज उन्हें इंटर्नशिप नहीं करवा रहा है और फीस जमा करवाने का दबाव बना रहा है।