देहरादून: उत्तराखंड के मदरसों में भी अब बच्चों को स्काउट एंड गाइड, एनसीसी और एनएसएस की ट्रेनिंग ले सकेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस बाबत मदरसों को निर्देश दिया है। इस तरह अब उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स दीनी तालीम के साथ-साथ स्काउट एंड गाइड और NCC के लिए ट्रेंड हो सकेंगे। माना जा रहा है कि इससे मदरसों के छात्रों को भी सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा। ये फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब हाल ही में मदरसों में ड्रेस कोड और NCERT सिलेबस लागू करने की बात कही गई थी।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के मदरसों में बच्चे स्काउट एंड गाइड, एनसीसी और एनएसएस की ट्रेनिंग ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों, संस्कृत विद्यालय, आंगनबाड़ी, सरकार से एडेड स्कूल और सभी मदरसों में NCC, NSS और स्काउट-गाइड के कोर्स करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए बकायदा इन कोर्स के लिए जो ड्रेस निर्धारित की गई है, उसे मदरसों में लागू भी किया जाएगा। वैसे तो यह व्यवस्था सभी विद्यालयों के लिए रखी गई है लेकिन संस्कृत विद्यालयों और मदरसों में भी इसे शुरू करने के फैसले पर इसे नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।