हरिद्वार: हजारों भक्तों ने बुद्ध पूर्णिमा पर लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

Share

Buddha Purnima 2022: आज हिंदू धर्म के अनुसार काफी पावन दिन है क्योंकि आज वैशाख माह की पूर्णिमा है, जिसे बुद्ध पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है। मान्यता है कि बुध पूर्णिमा के दिन भगवान बुध का अवतरण हुआ था इस दिन गंगा स्नान का भी खास महत्व बताया जाता है। उत्तराखंड में दो साल बाद बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है। आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही हरकी पैड़ी,सुभाषघाट, मालवीय द्वीप,कुशा घाट, विष्णु घाट आदि गंगा के तटों पर भारी संख्या में स्नान के लिए भीड़ जमा होनी शुरू हो गयी।

सुबह से ही हरिद्वार में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सूरज निकलने तक सभी घाटों पर यात्रियों की भीड़ नजर आई। वीकेंड की छुट्‌टियों के कारण पर्व के मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा पहले से था। इस कारण सड़कों के पर भारी ट्रैफिक देखने को मिल रहा है। उधर, स्नान के दौरान हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा और श्रद्धालु पैदल चलकर गंगा घाटों तक पहुंचे। जाम से बचने के लिए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही सभी दिशाओं से हरिद्वार में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग भी निर्धारित की गई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास इंतजाम किए हैं।

पूर्णिमा के दिन दान-पुण्य करने की भी प्रथा है, ऐसा करने से इंसान को सुख, शांति और वैभव की प्राप्ति होती है। आज के बाद से वैशाख माह का अंत होता है इसलिए जो लोग इस पूरे महीने पवित्र नदियों में स्नान नहीं कर पाते हैं, वो आज के दिन गंगा में स्नान करते हैं, ऐसा करने से इंसान को पुण्य की प्राप्ति होती है। दो साल बाद भीड़ देख कर व्यापारियों के चेहरे भी खिले नजर आए।