देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती धांधली पर युवाओं में भारी आक्रोश है। गांधी पार्क में सत्याग्रह पर बैठे छात्रों को देर रात जब पुलिस ने जबरन हटाया तो सुबह से ही युवा भारी प्रदर्शन कर रहे है। हजारों युवा सड़कों पर उतर आए है। प्रदेशभर में भारी प्रदर्शन हो रहा है। आक्रोशित युवाओं की भारी भीड़ के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया है। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने कहा कि नकलरोधी कानून आने के बाद ही हो कोई भी भर्ती परीक्षा कराई जाए। युवाओं ने घंटाघर से राजपुर और एस्लेहॉल से घंटाघर, दोनों तरफ का ट्रैफिक दिया है। गांधी पार्क के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने बेरोजगार युवाओं को समझाने का प्रयास किया,पर वह नहीं माने। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच झडप भी हुई।
बता दे, बीती रात भी बेरोजगार युवा गांधी पार्क के बाहर धरने पर बैठे थे। जिन्हें पुलिस ने देर रात बलपूर्वक उठा लिया था। जिसके बाद बेरोजगारों का गुस्सा और बढ़ गया है। कल तक सैकड़ों युवा धरना दे रहे थे, लेकिन आज हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा सड़कों पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारियों की संख्या को देख पुलिसकर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं, ताकि कोई अनहोनी न हो। इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हो रही है। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हजारों की संख्या में गांधी पार्क के सामने पहुंचे प्रदर्शनकारी सड़क से हटने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल, देहरादून की सिटी मजिस्ट्रेट भी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंची हैं। युवाओं का कहना है कि भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराई जाए। परीक्षाओं को घोटालों से बचाने के लिए मजबूत और निष्पक्ष निगरानी तंत्र बनाया जाए। ताकि भर्ती घोटालों की दोबारा पुनरावृत्ति न हो सके।