उत्तराखंड में बढ़े इतने हजार वोटर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

Share

Uttarakhand New Voters: उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन कार्यालय समय-समय पर मतदाताओं को जागरूक करने और वोटर लिस्ट में नये वोटरों को जोड़ने का काम करता है। इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने 9 नवंबर 2022 से 10 जनवरी 2023 तक विशेष अभियान चलाकर नए मतदाताओं के नाम को निर्वाचक नामावली में शामिल किया है। 27 जनवरी 2023 को अंतिम निर्वाचक नामावली जारी कर दी है। उत्तराखंड में ढाई माह में 82 हजार नए मतदाता बन गए हैं। अच्छी खबर यह भी है कि किसी भी पर्वतीय या मैदानी जिले में मतदाताओं की संख्या में गिरावट नहीं आई है।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने बताया कि नवंबर माह में प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 80 लाख 85 हजार 488 थी जो कि 27 जनवरी तक बढ़कर 81 लाख 67 हजार 568 पर पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 23,128 मतदाता ऊधमसिंह नगर में जुड़े हैं। जबकि अल्मोड़ा में 7671, चमोली में 5373, रुद्रप्रयाग में 4334, टिहरी में 8407, देहरादून में 20219, हरिद्वार में 20127, पौड़ी में 11074, पिथौरागढ़ में 4484, बागेश्वर में 2283, अल्मोड़ा में 3808, चंपावत में 2942, नैनीताल में 15024 नए मतदाता जुड़े हैं। सबसे ज्यादा 12073 नाम देहरादून में हटे हैं। नामावली के अनुसार प्रदेश में 30 से 39 वर्ष के मतदाता निर्णायक भूमिका में है. क्योंकि इस उम्र के मतदाताओं की संख्या 22 लाख 34 हजार 611 है। वही, 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या सबसे कम 1 लाख 18 हजार 330 है।