Threat of disaster increased in Uttarakhand! Orange alert issued | Uttarakhand News |

Share

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश को लेकर पर्वती तमाम जगहों पर भूस्खलन और नदियों में तेज बहाव के चलते मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिलती है। Threat of disaster increased in Uttarakhand ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने स्तर से सभी तैयारियां की है अगर जरूरत पड़ेगी तो स्थानीय लोगों को आपदा सेल्टर में रोक कर उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने दो दिन मुश्किल भरे रहींगे रुद्रप्रयाग, उतरकाशी चमोली, टिहरी में भूस्खलन की भी संभावना है, सभी लोगो से बतना चाहते है की घूमना कम करे कुछ जरूरी काम हो तो ही भाहर निकले साथ ही आपदा सचिब ने कहा की अपने फोन मै सचेत ऐप डाऊनलोड करे इस ऐप के माध्यम से आप को जानकारी मिलेगी की कहा कहा भू धसाव की संभावना है।