उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित जौलीग्रांड एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसे पुलिस-प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है, जिसके बाद से ही पुलिस अलर्ट है। Threat To Bomb Jollygrant Airport ये धमकी किसने भेजी गई है, इसकी जांच की जा रही है। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जितने भी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और हवाई पैसेंजर थे उन सभी को बाहर कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों ने चारों तरफ से एयरपोर्ट टर्मिनल को घेर लिया है। एयरपोर्ट टर्मिनल पर इस समय तमाम सुरक्षा एजेंसियां धमकी की जांच कर रही हैं। वहीं एयरपोर्ट आने वाले हवाई पैसेंजरों, कार चालकों आदि को एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया है।बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाको में सघन चेकिंग की जा रही है। हालांकि, अभीतक एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई विस्फोटक या संदिग्ध चीज नहीं मिली है।