नैनीताल: बेतालघाट के गोलीकांड मामले में फरार तीन गोलीकांड आरोपी उत्तरप्रदेश के भीरा से गिरफ्तार

Share

नैनीताल जिले के बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने लखीमपुर खीरी के भीरा कस्बे से तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नैनीताल जिले के बेतालघाट पुलिस ने बुधवार सुबह 11 बजे यह कार्रवाई की। Firing In Betalghat Block Pramukh Election आपको बता दें कि आरोपी भीरा के मेन मार्केट में एक मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीद रहे थे। इसी दौरान उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें घेर लिया। गिरफ्तारी के समय दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पिस्तौल तान ली। इस घटना से मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। ये वही आरोपी हैं जिन्होंने निकाय चुनाव के दौरान फायरिंग की थी। चुनाव आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया था। तब से उत्तराखंड पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।

पुलिस ने आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भीरा थाने में ले जाया। आरोपियों से एक थार गाड़ी भी बरामद की गई है। उत्तराखंड पुलिस उत्तराखंड से इन आरोपियों का पीछा करते हुए भीरा तक पहुंची थी। नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख और उप प्रमुख के लिए मतदान प्रक्रिया के दौरान एक प्रत्याशी समर्थक ने प्रतिद्वंदी खेमे पर पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दी। इससे मतदान केंद्र में दहशत का माहौल बन गया। हिंसक हुए मामले के बीच ब्लॉक प्रमुख के लिए वोट डालने पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया और सब इस इधर-उधर भागने लगे। गोलीबारी में एक व्यक्ति महेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।