देहरादून से लक्ष्मण झूला घूमने गए थे तीन दोस्त, नहाने के दौरान मस्तराम घाट पर डूबा युवक, SDRF ने शव किया बरामद

Share

Youth Drown in Rishikesh: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान एक युवक गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने डूबे युवक का शव गंगा से बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान प्रवीण विश्वकर्मा निवासी नाना बाई चौक रायपुर देहरादून के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया प्रवीण अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए लक्ष्मण झूला क्षेत्र आया था। इस दौरान वह मस्तराम घाट पर नहाने के लिए चला गया। नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह गंगा की गहराई में डूब गया।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा की गहराई से युवक का शव बरामद किया। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। शव पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बता दें अभी कुछ दिनों पहले भी मस्तराम घाट पर ही एक युवक नहाते समय डूब गया था। घाटों पर पुलिस के द्वारा चेतावनी लिखी गई है इसके बावजूद भी लोग इसे नजरअंदाज कर जान गवां रहे हैं। पुलिस को भी मस्तराम घाट पर लोगों को जाने से रोकने के लिए अपील करनी चाहिए। जिससे यहां होने वाली घटनाओं में कमी आये।