देहरादून जिले की त्यूणी तहसील के भूठ गांव में एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई। राजकीय हाईस्कूल के पास बने एक कमरे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों के शव मिले। तीनों युवक लंबे समय से इलाके में मकान निर्माण का काम कर रहे थे। Three People Died In Tyuni मृतकों की पहचान डिरनाड गांव निवासी प्रकाश, संजय और पट्यूड गांव निवासी संदीप के रूप मे हुई है। प्रकाश और संजय सगे भाई थे। भूठ गांव में राजकीय हाईस्कूल के एक कमरे में रविवार को डिरनाड गांव निवासी प्रकाश उसका भाई संजय और पट्यूड गांव निवासी संदीप मृत अवस्था में मिले। बताया जा रहा है कि तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। कमरे से एलपीजी गैस की तेज गंध आ रही थी। तीनों युवक राज मिस्त्री का काम करते थे। काफी दिनों से भूठ गांव में रह कर मकानों के निर्माण और मरम्मत का काम कर रहे थे। उधर, पीएचसी त्यूणी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र राणा का कहना है कि यदि श्रमिकों को कुछ दूषित भोजन करने से फूड प्वाइजनिंग होती तो मौत से पहले उन्हें उल्टी जरूर होती, मगर इस मामले में ऐसा नहीं है। जहां तक रसोई गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से मौत का सवाल है, इसका स्पष्ट जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दिया जा सकता है।