देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियों के मामले चर्चाओं में हैं। बावजूद इसके नकलची हैं कि, अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। भारतीय सैन्य अकादमी की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षा में तीन युवकों को ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकड़ा गया। तीनों के पास से ब्लूटूथ, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया है। सेना पुलिस आइएमए के हवलदार शिव कुमार सिंह की तहरीर पर तीनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तीनों आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आईएमए में ग्रुप सी की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में तीन युवकों के नकल करने की बात इंटेलिजेंस को पता चली। आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने तीन युवकों को परीक्षा हॉल से पकड़ लिया। इनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। सैन्य अधिकारियों ने जरूरी पूछताछ के बाद तीनों युवकों को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया।
कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के अनुसार, हवलदार शिव कुमार ने तहरीर दी कि भारतीय सैन्य अकादमी बोर्ड देहरादून की ओर से रविवार को ग्रुप सी व डी की परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा में 11,500 अभ्यर्थियों को आना था, जिसमें से लगभग 3500 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। लिखित परीक्षा हेलीपैड ग्राउंड सहस्रधारा रोड व पोलो ग्राउंड में कराई गई। पोलो ग्राउंड में अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई तो सुखबीर निवासी जींद हरियाणा, रोहित निवासी शामली कला, जींद हरियाणा और स्वर्ण कुमार निवासी सेमर पट्टी जींद, हरियाणा को ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकड़ा गया।