वीडियो: देहरादून में तेज धाराओं में फंसे तीन लोग SDRF रेस्क्यू ऑपरेशन

Share

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं लगातार हो रही बारिश से कई मार्गों पर भूस्खलन से पत्थर और बोल्डर गिर रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। SDRF rescued three people trapped in the river पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार तेज बारिश से मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इस बीच देहरादून प्रेमनगर ठाकुरपुर के पास नदी की तेज धाराओं में तीन व्यक्ति फंस गए। SDRF टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। तेज जलधारा की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को पार करते हुए, SDRF टीम ने फंसे तीनों लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।