Kedarnath Yatra: केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों के लिए तीर्थयात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लंबे इंतजार के बाद टिकट मिल पा रहा है, ऐसे में टिकटों की कालाबाजारी की शिकायतें भी आ रही हैं। जबकि हेली सेवा कंपनी अपनी मनमानी करने से भी बाज नहीं आ रही है। तीर्थयात्रियों के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार करना हेली सेवा कंपनियों के लिए आम बात हो गई है। हेली सेवा कंपनियों की मनमानी से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं, जिस डेट की उन्हें टिकट दी जा रही है, उस डेट पर उन्हें भेजने के बजाय दो से तीन दिन तक इंतजार करवाया जा रहा है और कुछ बोलने पर सीधे टिकट कैंसिल करवाने को कहा जा रहा है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हेली सेवा के लिए थोक में बुकिंग और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस ने जब इसकी जाँच शुरू की तो अब तक पांच लोगो गिरफ्त मे आ चुके है, जिसमे एक मामला मे एसटीएफ कार्यवाही कर रही है। आपको बात दे की वर्तमान समय में केदारनाथ धाम यात्रा सड़क मार्ग से तकरीबन 16 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। इस दूरी को काफी हद तक आसान बनाया है। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, शेरसी, जाखधार और फाटा से नौ एविएशन कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा संचालित की जा रही हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट से हेलीसेवा की बुकिंग हो रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो घर बैठे लोगों की गाढ़ी कमाई पर चूना लगा दे रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ लोगों द्वारा फर्जी हैली सर्विस सम्बन्धी वेबसाइट बनाकर चूना लगाया जा रहा है तो किसी के द्वारा झूठा आश्वासन देकर पैसे लिये जा रहे हैं, परन्तु टिकट उपलब्ध नहीं करायी जा रही है।
वहीं, रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से जांच शुरू करने के बाद अब तक पांच लोग गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा की हेली टिकट की ब्लैक टिकटिंग की शिकायतें मिल रही हैं। साथ ही कुछ लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर यात्रियों को चूना लगाने में लगे हुए हैं। ऐसे मामलों में अब तक पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, जिनमें दो लोगों की धरपकड़ की चुकी है, जबकि एक मामला एसटीएफ के पास है। इसके अलावा दो लोगों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा की केदारनाथ यात्रा हेतु टिकट दिलाये जाने के सम्बन्ध में किसी भी एजेन्ट या व्यक्ति या फर्जी वेबसाइट के झांसे में बिल्कुल भी न आयें। उत्तराखण्ड राज्य में चारधाम हेतु हैली सेवाओं के संचालन हेतु केवल गढ़वाल मण्डल विकास निगम को अधिकृत किया गया है, जिसकी वेबसाइट से कोई भी टिकट बुकिंग कर सकता है।