उत्तराखंड चारधाम रूट पर आज भी गर्जन और बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share

उत्तराखंड के कई जिलों में इन दिनों बारिश देखने के लिए मिल रही है। मैदानी इलाकों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है, तो वहीं पर्वतीय जिलों में तेज बारिश परेशानियां बढ़ा रही है। Uttarakhand Weather Today चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह मौसम मुसीबत खड़ी कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ मई के महीने में लोगों को गर्मी से राहत भी मिल रही है। पिछले दस दिन में प्रदेशभर में सामान्य से दोगुनी वर्षा हो चुकी है। हरिद्वार, देहरादून में तो चार गुना वर्षा दर्ज की गई। केवल नैनीताल में ही मेघ सामान्य से कम बरसे हैं। अब जून मध्य में मानसून के उत्तराखंड में दस्तक देने की उम्मीद है।

उत्तराखंड में 16 मई तक बारिश होने की संभावना है। आज उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आज आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय गरज के साथ बादल विकसित होने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि देहरादून में आज आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे।