उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आदमखोर गुलदार दहशत का सबब बने हुए हैं। Tiger Killed Woman in Ramnagar कभी सिर्फ जंगलों तक सीमित रहने वाले वाले गुलदार अब इंसानी बस्तियों में दाखिल हो रहे हैं। बाघ के हमले की ताजा घटना नैनीताल जिले में देखने को मिली। जहा रामनगर में बाघ का आतंक कई दिनों से जारी है। यहां बाघ ने एक महिला को निवाला बना दिया। जबकि, बाइक सवारों दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। हाथीडंगर क्षेत्र में घर के पास ही घास लेने गई महिला पूजा देवी पत्नी नवीन चंद्र निवासी हाथीडंगर जिसकी उम्र 30 वर्ष है। उस पर हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया। बाघ इसके बाद भी नही रुका। इसके बाद मालधन से रामनगर को आ रहे 2 अलग-अलग बाइक सवारों पर भी बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वहीं पीछे से मालधन से रामनगर की ओर आ रहे कमलेश पाठक भी बाइक से रामनगर की ओर आ रहा था, उसे भी बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। उसी के पीछे आ रहे एक और अन्य बाइक सवार हरीश चंद्र निवासी हाथीडंगर जो पिरूमदारा की ओर जा रहा था जिसकी उम्र 48 वर्ष है। ये दोनों पर भी बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोगों के शोर शराबा के बाद बाघ इनको छोड़ कर गांव के खेतों की ओर भाग गया। फिलहाल, दोनों घायलों का उपचार रामनगर के संयुक्त अस्पताल में चल रहा है। उधर, बाघ के हमले में पूजा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ। वहीं, सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर गस्त करने के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अब मौके पर वन महकमा मौजूद है और इस बाघ को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।