उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन, वित्त मंत्री आज पेश करेंगे करीब 79 हजार करोड़ का बजट

Share

Uttarakhand Budget Session: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन साल 2023- 24 का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा सदन के पटल पर रखा जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है। प्रदेश मंत्रिमंडल बजट प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका है। वित्त मंत्री के मुताबिक बजट समावेशी होगा और इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारी, श्रमिक और नौकरी-पेशा लोगों के लिए खास प्रावधान होंगे। संवाद के जरिये जो सुझाव जनता से प्राप्त हुए हैं, उनमें से जो महत्वपूर्ण हैं, उन्हें बजट की घोषणाओं में शामिल करने का प्रयास किया गया है।

सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही भी काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। जहां सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष सदन के भीतर काफी आक्रमक भूमिका में नजर आए थे। वहीं, तीसरे दिन भी विपक्ष काफी हमलावर दिखाई दे सकता है। सदन में एक नए विधेयक को पारित किया जाएगा। जिसमें उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित संसाधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) विधेयक, 2023 पर विचार और पारित किया जाएगा। अग्रवाल के मुताबिक 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का बजट अहम भूमिका निभाएगा। सरकार ने राज्य के विकास से लिए जो भी प्राथमिकताएं तय की हैं, उनकी झलक बजट में दिखाई देगी। इस लिहाज से ग्रीष्मकालीन राजधानी में पेश होने जा रहे इस बजट के खास मायने हैं।