Draupadi Danda Avalanche: सीमांत जनपद उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन की चपेट में आए 41 पर्वतारोहियों में से 14 को बचाया गया। वहीं एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। 20 अन्य पर्वतारोहियों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। अभी तक 10 शव बरामद कर लिए गए हैं।
Uttarkashi avalanche disaster | Today the weather was clear, so teams of SDRF, ITBP, and NIM were sent by Air Force helicopter. Today 6 bodies have been recovered, till now a total of 10 bodies have been recovered. Around 20 are missing & search op is underway: Uttarakhand DGP pic.twitter.com/oXpAKb9KHc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 5, 2022
वहीं द्रौपदी डांडा-2 में हुए एवलांच हादसे में बुधवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। अब तक कुल 14 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इनमें छह घायलों को मातली हेलीपैड से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि सभी को सामान्य चोटें आई हैं, जबकि आठ लोगों को हर्षिल से मातली हेलीपैड लाया जा रहा है। एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान ने बताया कि सभी आठ लोग स्वस्थ हैं, जिनको निम भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक बीरोंखाल में हुई सड़क दुर्घटना के घायलों का हालचाल जानने के बाद उत्तरकाशी भी जाएंगे। वहां पर वह द्रौपदी का डंडा-2 पर्वत चोटी के हिमस्खलन की चपेट में आए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के दल के बचाव एवं राहत कार्यो का जायजा लेंगे। इस दौरान अधिकारियों से बातचीत कर बचाव और राहत अभियान की समीक्षा भी करेंगे।
वहीं हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी दुख जता चुके हैं। PM मोदी ने कहा यह दुखद है कि हमने एनआईएम उत्तरकाशी पर्वतारोहण अभियान से जुड़े लोगों की बहुमूल्य जान गंवाई है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। बचाव अभियान जारी है और स्थिति पर अधिकारियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।
It is saddening that we have lost precious lives of those associated with a NIM Uttarkashi mountaineering expedition. Condolences to the bereaved families. Rescue operations are underway and the situation is being closely monitored by the authorities: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 4, 2022