Uttarakhand Weather: देहरादून समेत इन चार जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम

Share

Uttarakhand weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार को देहरादून समेत अन्य इलाकों में झमाझम बारिश हुई और आज से एक बार फिर तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आज भी देहरादून समेत चार जिलों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर आमतौर पर आसमान साफ रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं। अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आगामी 12 सितंबर तक मौसम इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अगले दो-तीन दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। दून में आखिरकार मौसम ने करवट बदली और झमाझम बौछारों ने राहत दी। गुरुवार देर रात गरज-चमक के साथ बौछारों का एक दौर हुआ। जबकि, शुक्रवार को दोपहर बाद शहर के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम वर्षा हुई। शुक्रवार को दून में सुबह से ही धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। शहर में कहीं-कहीं धूप खिली और कुछ क्षेत्रों में काले बादल मंडराते रहे। दोपहर बाद करीब ढाई बजे विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हुई। जिससे उमसभरी गर्मी से राहत मिली।

हालांकि, शाम को मौसम फिर साफ हो गया और धूप खिल गई। गढ़वाल के अन्य जिलों में आंशिक बादल मंडराते रहे, लेकिन वर्षा नहीं हुई। उधर, कुमाऊं में पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों का डेरा रहा और बौछारों के दो से तीन दौर दर्ज किए गए।