आईआईटी रुड़की में एक और स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी के पास के गांव मेहरागांव की रहने वाली टॉपर छात्रा ने रुड़की आईआईटी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। Girl Student Died IIT छात्रा का नाम अंशु मलैया है जो कि बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा थी। अंशु एक होनहर छात्रा थी और 10वीं व 12वीं में टॉपर थी। अंशु का शव उसके हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। जब बात घर तक पहुंची तो पूरा परिवार टूट गया। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी ऐसा कदम उठा सकती है। घटना का पता उस वक्त चला जब शाम को उसकी एक दोस्त उससे मिलने के लिए होस्टल पहुंची, लेकिन कई बार खटखटाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। साथ ही वह फोन भी नहीं उठा रही थी। इसके बाद साथी छात्रा ने वार्डन व अन्य जिम्मेदारों को जानकारी देकर बुलाया। फिर पुलिस को सूचना दी गई।
सिविल लाइंस थाने के टीआई नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया, ‘हमारी टीम मौके पर पहुंची, दरवाजा तोड़ा और शव बरामद किया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। हमें उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि अंशु पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और अब तक की पढ़ाई के दौरान स्कूल में टॉपर रही थी। उन्होंने बताया कि अंशु को दसवीं क्लास में 99 प्रतिशत और बारहवीं क्लास में 95 प्रतिशत नंबर्स आए थे। आईआईटी में पढ़ने के लिए भी उसने घर पर रहकर ही तैयारी की थी। परिजनों ने इस मामले को लेकर गंभीर घटना की आशंका भी जताई है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या कर ही नहीं सकती। इसके पीछे कोई और ही वजह है, जिसकी पुलिस को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।