देर आए दुरस्त आए: ग्राउंड पर उतरे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, यात्रा व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का लिया जायजा

Share

Chardham Yatra Arrangement: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आखिरकार उत्तराखंड लौट गए हैं। आखिरकार पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं जांचने ग्राउंड पर उतर गए हैं। प्रदेश की जनता चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही लगातार उन्हें तलाश रही थी। इस दौरान छत्तीसगढ़ में उनकी कथा वाचन के वीडियो ने शोसल मीडिया पर खूब सुर्खिंया बटोरी तो वहीं आज गुरुवार को उन्होंने रुद्रप्रयाग पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं और सुविधाओं को लेकर यात्रा से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को ओवर रेटिंग के खिलाफ विशेष तौर से सजग रहने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कोई ऐसा करता है तो कड़ा एक्शन लें। तीर्थ यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ-साथ यात्रा मार्ग में स्थित जीएमवीन के विभिन्न गेस्ट हाऊसों और जगह-जगह सड़कों, सेतुओं का भी निरिक्षण किया।

मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के संबंध में यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा एक समीक्षा बैठक भी की। बैठक में उन्होने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया हो ताकि किसी भी यात्री को किसी तरह की कोई परेशानी न हो तथा अतिथि देवो भवः के तहत तीर्थ यात्रियों का स्वागत व सत्कार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ धाम में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के साथ किसी तरह से कोई क्रूरता न हो तथा घोड़े-खच्चरों को निरंतर गरम पानी के साथ उनके खाद्यान्न का भी विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में संचालित होने वाले होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबों में यात्रियों से किसी तरह से ओवर रेटिंग न की जाए इस पर निरन्तर निगरानी रखने के निर्देश दिए।