मसूरी में खाई में गिरी पर्यटकों की कार, छह युवक बाल-बाल बचे

Share

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। अब देहरादून जिले से हादसे की खबर आ रही है। Tourist Car Fell Ditch Mussoorie पंजाब से आए छह पर्यटक जिस कार में सवार थे, वह हाथीपांव-क्लाउडेंट रोड पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और सभी लोग मामूली चोटों के साथ सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। जानकारी के मुताबिक, सोमवार यानी 7 जुलाई की दोपहर के समय क्लाउडेंट से मसूरी की ओर आ रही इनोवा कार संख्या PB 11 AK 3131 अचानक फिसलकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। कार में 6 लोग सवार थे। खाई में गिरते ही कार सवारों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि कार पेड़ों पर जाकर रूक गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। जिन्हें रेस्क्यू कर एंबुलेंस के जरिए उप जिला अस्पताल मसूरी भेजा गया। कार में तनजोत पुत्र रज्जीत, तरमनजोत पुत्र हरप्रीत सिंह, सहज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, नवजोत सिंह पुत्र हरिश्चंद्र, गुरु सेवक सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह और परमजोत सिंह पुत्र कुलवंत सवार थे। जो पंजाब के राजपुरा के रहने वाले हैं। इन सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।