नैनीताल घूमने आए टूरिस्‍ट ने घुघुती पक्षी का किया शिकार, एयरगन समेत अरेस्‍ट

Share

नैनीताल के सातताल क्षेत्र में स्पॉटेड डव का शिकार करने में प्रयागराज के एक पर्यटक पर मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया गया है। Violence On Bird In Nainital उत्तर प्रदेश से कुछ पर्यटक नैनीताल जिले में घूमने आए थे। इस दौरान रोमांच के लिए एक पर्यटक ने पक्षी घुघुती का शिकार कर लिया। अमित सेमुअल पुत्र मौरिस गिड़िया सैमुअल, निवासी नैनी इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश को पक्षी का शिकार करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। इधर पक्षी का शिकार होने की सूचना पर भड़के स्थानीय लोगों ने सैलानियों को घेर लिया और वीडियो बनाकर वन विभाग को घटना के बारे में बताया। मौके पर पहुंची टीम सैलानियों को वन चौकी ले गई जहां उनके बयान दर्ज किए गए। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने कहा कि सातताल बर्ड वॉचिंग क्षेत्र है। इस तरह संरक्षित प्रजाति के पक्षियों का शिकार नहीं किया जा सकता। बताया कि इस मामले में प्रयागराज निवासी अमित सेमुअल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।