साल 2024 के स्वागत में उत्तराखंड में आए सैलानी और स्थानीय लोग करीब 30 करोड़ रुपये की शराब पी गए। इस दौरान वन डे बार लाइसेंस भी खूब बांटे गए। Uttarakhand Excise Department आबकारी विभाग ने पूरे 10 दिनों तक अनुमति के लिए पोर्टल को 24 घंटे चालू रखा था। इस दौरान कुल 329 वन डे बार लाइसेंस स्वीकृत किए गए। इससे आबकारी विभाग की भी खूब चांदी हुई। सबसे ज्यादा बार लाइसेंस राजधानी देहरादून में 208 लोगों को और नैनीताल में 82 वन डे बार लाइसेंस बांटे गए। यह आंकड़ा केवल अंग्रेजी शराब की बिक्री का बताया जा रहा है। आबकारी विभाग 20 से 31 दिसंबर तक 24 घंटे खुला रहा। सबसे ज्यादा बार लाइसेंस राजधानी देहरादून में 208 लोगों को दिए गए। दरअसल, उत्तराखंड के कई पर्यटन स्थलों पर नए साल 2024 के स्वागत के लिए अलग-अलग तैयारियां की गईं थीं।
होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट आदि सभी जगह अच्छी खासी बुकिंग थी। उत्तराखंड में नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों ने यहां का रुख किया था। आबकारी विभाग ने भी इस मौके को भुनाने की 10 दिन पहले से ही तैयारियां कर रखी थी। वैसे आम तौर पर वन डे बार लाइसेंस पर पाबंदी लगी हुई थी। लेकिन, खास मौकों के लिए यह जारी रहा। नए साल की पूर्व संध्या से पहले भी कारोबारियों ने खूब वनडे बार लाइसेंस लिए। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रदेश में कुल 329 वन डे बार लाइसेंस दिए गए। इनमें देहरादून में 208, नैनीताल में 82, हरिद्वार में 5, अल्मोड़ा में 8, पौड़ी में 13, टिहरी में 10 वन डे बार की अनुमति दी गई। इससे आबकारी विभाग की इनकम में भी अच्छा खासा इजाफा हुआ। अनुमान के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या पर ही प्रदेश भर में करीब 30 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई।