हर साल देश-विदेशी से काफी तादाद में सैलानी सरोवर नगरी नैनीताल आते हैं और यहां नौकायन का लुत्फ उठाते हैं। कुछ लोग सिर्फ दीदार कर रहे हैं, तो कुछ इसमें वोटिंग भी कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान पर्यटक अपनी जान जोखिम में भी डालते हुए नजर आ रहे हैं। Nainital Boating Without Life Jacket मगर मानकों के अनुपालन व देखरेख के जिम्मेदारों को इसकी कोई सुध नहीं है। शानिवार को तो पर्यटकों ने हद ही कर दी। पैडल वोट से नैनी झील के बीच में जाकर कुछ पर्यटक उसमें गोता लगाते हुए नजर आए हैं। अन्य नौका चालकों ने पर्यटकों को इसकों लेकर टोका मगर उन्होंने एक नहीं मानी। इस बीच कुछ लोगों ने झील के बीच नहा रहे पर्यटकों का वीडियो बना लिया। रविवार को शहर में वायरल हो रहा वीडियों पालिका व पुलिस की भी कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है। जो सरकार की लापरवाही को उजागर कर रहा है। यहां सुरक्षा मानकों का पालन बिल्कुल नहीं किया जा रहा है। कोई भी अधिकारी सुरक्षा मानकों की लापरवाही करने वालों पर नकेल नहीं कर रहा है।