Rajaji Tiger Reserve: राजाजी टाइगर रिजर्व आज से एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। राजाजी टाइगर रिजर्व में पर्यटक सफारी करने के साथ ही वन्यजीवों का दीदार कर सकें, इसके लिए टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बड़ोला ने बताया कि पांच रेंजों चीला, मोतीचूर, आशारोड़ी, मोहंड और रानीपुर में पर्यटक सफारी करने के साथ वन्यजीवों का दीदार कर सकते हैं। उन्होंने रविवार को इन सभी रेंजों के वन क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
राजाजी टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए आज से बेशक खोला जा रहा है लेकिन उन्हें सफारी करने के लिए टिकट काउंटरों से ही लेना होगा। अभी राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था नहीं की गई है। पर्यटकों को सफारी करने के लिए इस बार 22 सौ रुपये की जगह 25 सौ रुपये देने होंगे। कारण कि राजाजी टाइगर रिजर्व सफारी वेलफेयर सोसाइटी ने सफारी किराये में 300 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। सफारी वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव शशी राणाकोटी का कहना है कि सफारी किराये में पिछले कई सालों से बढ़ोतरी नहीं की गई है। जबकि टाइगर रिजर्व प्रशासन पर्यटकों से टिकटों के रूप में वसूली जाने वाली धनराशि में बढ़ोतरी कर चुका है।