देहरादून वाले ध्यान दें, कहीं जाने से पहले पढ़ लीजिए ट्रैफिक प्लान, वरना सड़क पर मिलेगा जांम

Share

देहरादून में भी त्यौहारी सीजन को देखते हुए सड़कों पर खचाखच भीड़ जुटने लगी है। अक्सर देखा जाता है कि ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने पर जाम की स्थिति बन जाती है। अब ट्रैफिक पुलिस ने इस जाम के झाम से बचने में लिए यातायात प्लान बनाया है। अगर आप भी इसका पालन करेंगे तो ट्रैफिक जाम से बच सकते हैं। अगर आप पलटन बाजार एरिया में शॉपिंग करने जा रहे हैं, तो यहां यातायात पुलिस द्वारा अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जो लोग राजा रोड, कालू मल्ल धर्मशाला, सहारनपुर चौक, शिवाजी धर्मशाला, गीता भवन, गुरुराम राय स्कूल राजा रोड, बर्फ खाना, राजा रोड, दर्शनी गेट, कांवली रोड, सिद्धार्थ होटल, पवेलियन ग्राउण्ड, साधुराम स्कूल, पोस्ट ऑफिस कार्यालय और रेंजर्स ग्राउण्ड से होते हुए आ रहे हैं। उनके लिए जरूरी खबर है। 

यहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोन और कॉशन टेप आदि के माध्यम से घंटाघर से राजपुर रोड, चकराता रोड और घंटाघर से दर्शनलाल चौक की ओर आवागमन के लिए स्पेशल लेन बनायी जायेगी। पुलिस द्वारा अलग-अलग दिनों पर अलग अलग प्रेशर प्वाइंट्स को चिन्हित किया गया है। इस दौरान शिफ्टिंग ड्यूटी लगाई जाएगी। बैरिअर प्वाइंट पर सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग की जाएगी और 9 स्पेशल यातायात जोन का निर्माण किया गया है। वहीं स्पेशल टीमों का गठन किया गया है, जिसमें टोइंग और नो पार्किंग कार्रवाई के लिए, पार्किंग के लिए, अनाउन्समेंट के लिए और वीडिओ सर्विलांस के लिए टीम तैनात रहेगी। घुड़सवार पुलिस द्वारा भीड़भाड़ के क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण किया जाएगा।