उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है। ऐसी ही कुछ खबर देहरादून जिले से सामने आ रही है। Dehradun Accident News भानियावाला- ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर हिमालयन और दुर्गा चौक के बीच एक कार चालक ने सामने सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को टक्कर मार दी। इससे खड़ी कार टक्कर लगने से घिसटते हुए करीब पचास मीटर तक चली गई। घिसटती हुई कार की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक वृद्धा का लक्ष्मी गुनसोला (65) ब दुर्गा चौक के पास रहती थी। वह गढ़वाल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी।
इसी बीच अचानक कार की टक्कर लगने से वृद्धा उसकी चपेट में आ गई। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार खड़ी कर कार सवार लोग दुकान में खरीदारी कर रहे थे। तभी ऋषिकेश की तरफ से एक तेज रफ्तार कार ने सामने खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पाकर जॉली ग्रांट पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी देखने का काम शुरू किया गया।