दीपावली की रात हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। Tent House Fire IN Haldwani टेंट हाउस के गोदाम में सो रहे तीन कर्मचारियों की जलकर मौके पर मौत हो गई। जबकि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग से दुकान का सारा टेंट हाउस का सामान जलकर खाक हो गया।फिलहाल मामले की जांचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि घटना के बाद कमरे में छह लोग सोए हुए थे। आग लगने के बाद कमरे में लोगों को उठाने का प्रयास किया गया। यह सभी कुमाऊं टेंट हाउस के कर्मचारी थे। मरने वालों की पहचान कृष्णा, रोहित और रवींद्र के रूप में की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि गोदाम के अंदर ताला लगा हुआ था, जिसके चलते कर्मचारी भाग नहीं सके। आग बीती रात करीब 12 बजे के आसपास लगी और सुबह चार बजे आग पर काबू पाया गया।