ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा! RTO ऑफिस के पास ट्रक व ट्रोले की भीषण टक्कर, दो चालकों की मौत

Share

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। अब ऋषिकेश से हादसे की खबर आ रही है। ऋषिकेश स्थित आरटीओ ऑफिस के पास ट्रक और ट्रोले की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। Rishikesh Road Accident दुर्घटना में दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार आज 30 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 2 बजे एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला को ऋषिकेश कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि आरटीओ ऑफिस के पास एक ट्रक में आग लग गई है ट्रक में एक व्यक्ति फंसा है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पवार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। मौके पर फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस भी पहुंच चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पाया गया कि 2 वाहन ट्रोला व ट्रक (बोरिंग करने वाला ) की आपसी टक्कर से ट्रोले में आग लग गई थी, जिससे वाहन चालक की जलने से मृत्यु हो गई। वहीं, बोरिंग मशीन वाले ट्रक के चालक की भी मौके पर मृत्यु हो गई।