उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा! गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन ने ली दो युवकों की जान

Share

उत्तरकाशी के डबरानी में गंगोत्री राजमार्ग पर डबराणी के पास बारिश से ध्वस्त सड़क को बनाने में जुटी हुई थी। यहां हार्ड रॉक होने के कारण बीआरओ मशीनों से चट्टानों की कटिंग कर रहा है। इसके चलते पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। Landslide Near Dabrani Uttarkashi यहां काम चलने के दौरान स्थानीय लोग पैदल आवाजाही कर रहे थे। तभी अचानक पहाड़ी से मलबा गिरा।  बताया जा रहा है कि पहाड़ी से मलबा इतनी तेजी से गिरा कि दोनों युवकों को भागने का मौका तक नहीं मिला और दोनों उसी मलबे के नीचे दब गए। मलबे के नीचे दबे दोनों युवक सुक्की गांव के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम ने दोनों को बाहर निकाला। एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार इसी बीच शाम करीब साढृे चार बजे पांच-सात युवकों का दल पहले पैच में कटिंग लगभग पूरी होने की जानकारी पाकर इसी से गुजरने लगा। इसी दल में शामिल सुक्की गांव निवासी अरुण(29) व मनीष(24) भी एक्सावेटर मशीन के पास से नई कटी सड़क से गुजरने का प्रयास कर रहे थे कि तभी अचानक पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आ गिरे, जिसकी चपेट में आने से दोनों दब गए और उनकी मौत हो गई। उनके शवों को एसडीआरएफ के जवानों ने मलबे से निकाला। दोनों युवकों की मौत से सुक्की गांव में शोक की लहर है। डबरानी में यह दूसरा हादसा है। इससे पूर्व 11 अगस्त को यहां कटिंग कार्य में लगा एक बैक हो लोडर भागीरथी नदी के उफान में समा गया था, जिसका आपरेटर मनवीर सिंह नेगी हादसे के बाद से ही लापता है।