टाइगर फाल चकराता में वर्तमान समय में बड़ी संख्या में बाहर से पर्यटक आ रहे हैं और टाइगर फॉल में नहाने जाते हैं। Accident In Chakrata Tiger Falls स्थानीय लोगों के अनुसार टाइगर फॉल के पास एक पेड़ गिरने के कारण झरने में पत्थर गिर रहे थे और जिस कारण सुजोऊ गांव निवासी 50 वर्षीय श्री गीताराम और दिल्ली निवासी अल्का की मौके पर ही मौत हो गई। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से चकराता अस्पताल लाया गया। टाइगर फॉल में यह पहली घटना है जब झरने के पास किसी व्यक्ति की मौत हुई हो इस घटना से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर हैं। चकराता क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों में भी इस घटना के कारण दहशत का माहौल है। बताया कि टाइगर फॉल में हादसे की सूचना पर चकराता थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर दोनों शवों को बाहर निकाला गया।