केदारनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा! पत्थर की चपेट में आकर नदी में गिरी कार, एक की मौत

Share

रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ा गाड़ के समीप शाम करीब 5:48 बजे केदारनाथ हाईवे पर कुंड क्षेत्र में काकडागाड़ के पास एक कार संख्या UP 32 JB 0101 पर पहाड़ी से अचानाक पत्थर आ गिरे। जिससे कार अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी के किनारे जा पहुंची। Car Fell Into Ditch Rudraprayag हादसा इतना भयानक था कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थी, जिसमें 6 लोग सवार थे। हादसे में कार चालक की मौके पर ही जान चली गई। जबकि, 5 घायल यात्रियों का डीडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि दुर्घटना में चालक मुकेश कुमार (40) निवासी शांतिनगर, बाराबंकी की मौत हो गई। घटना में अंजलि मौर्य (32) पत्नी मुकेश मौर्य निवासी जैयदपुर शांतिनगर, बाराबंकी, रचना पत्नी अरुण मौर्य निवासी के शरबाग लाटोश रोड लखनऊ, अरुण मौर्य (40), पिहू (ढाई वर्ष) पुत्री अरुण मौर्य व अमोली (5) पुत्री मुकेश घायल हो गए।