Tragic accident on Kedarnath Highway, piece of rock fell on vehicle, many injured

Spread the love

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। केदारनाथ हाईवे पर काकडागाड़ के पास केदारनाथ धाम जा रहे तीर्थयात्रियों के वाहन पर अचानक से पत्थर गिरा। Accident In Rudraprayag इस हादसे में ड्राइवर समेत एक यात्री की मौत हो गई, जबकि अन्य चार यात्री के घायल होने की सूचना है। हादसे के समय वाहन में चालक समेत छह यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वाहन में सवार चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार पुत्र मोहन लाल यादव ने रास्ते में दम तोड़ा, अन्य 4 यात्रियों को 108 सेवा एवं स्थानीय वाहनों के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन चालक 38 वर्षीय राजेश रावत पुत्र राय सिंह निवासी नाग पनियाला लंबगांव नई टिहरी की मौके पर मौत हो गई, जबकि घटना में एक यात्री की भी मौत हुई है।