उत्तराखंड में फिर चली तबादला एस्प्रेस! IAS अफसरों के दायित्व बदले.. देखें सूची

Share

उत्तराखंड की सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। Uttarakhand IAS Transfer आईएएस अधिकारी निकिता खंडेलवाल को आईटीडीए के निदेशक पद से अवमुक्त कर दिया गया है। वहीं, शहरी विकास विभाग के निदेशक गौरव कुमार को आईटीडीए निदेशक की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रमुख सचिव एल फ़ैनई को सचिव खाद्य की जिम्मेदारी से अवमुक्त किया गया। आईएएस अधिकारी हरिचंद्र सेमवाल को सचिव खाद्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान समय में आईएएस हरिचंद्र सेमवाल बतौर खाद्य आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जिसके साथ ही सचिव खाद्य की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दे, 10 मई को 25 आईएएस और 13 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया था। वहीं, एक बार फिर उत्तराखंड शासन ने चार आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है।