उत्तराखंड वन विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 40 रेंजर्स के कार्यक्षेत्र में किया गया बदलाव

Spread the love

उत्तराखंड वन विभाग में Transfer in Uttarakhand Forest Department लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात रेंजर्स की जिम्मेदारियों को बदला गया है। राज्य में 40 वन क्षेत्राधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है। इस दौरान 10 वन क्षेत्राधिकारियों को प्रभारी सहायक वन संरक्षक बनाया गया था, जबकि हाल ही में तमाम वन प्रभागों में पेड़ों के कटान की आवाज उठाने के बाद कई वन क्षेत्राधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई थी। इस स्थिति के कारण कई जगह वन क्षेत्राधिकारियों की भी कमी देखी जा रही थी। प्रदेश में खाली विभिन्न प्रभागों को देखते हुए भी वन क्षेत्राधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं।

हालांकि यह माना जा रहा था कि इस दौरान ACF के स्थानांतरण भी किए जाएंगे, लेकिन फिलहाल वन विभाग की तरफ से वन क्षेत्र अधिकारियों को ही स्थानांतरित किया गया है। वन विभाग की तरफ से जिन क्षेत्रों में वन क्षेत्राधिकारियों की बेहद ज्यादा कमी महसूस की जा रही थी, वहां पर वन क्षेत्राधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त जनहित और प्रशासनिक आधार पर भी तबादले किए गए हैं। वन क्षेत्राधिकार लक्ष्मण सिंह, ललित कुमार, अजय कुमार ध्यानी, मनोज प्रसाद देवराड़ी, जगपाल सिंह, मदन सिंह रावत, विजेंद्र दत्त तिवारी, दीक्षा, प्रदीप कुमार पंत, विपिन चंद्र जोशी, दिनेश चंद्र जोशी, अभिलाष वीर सक्सेना और संजीव कुमार समेत 40 अधिकारियों की जिम्मेदार बदली है।