उत्तराखंड वन विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, दो डीएफओ और 58 एसडीओ इधर से उधर, यहां देखें लिस्ट

Spread the love

उत्तराखंड वन मुख्यालय के स्तर पर बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं। Transfer In Forest Department वन विभाग में हुए बंपर तबादलों में डिप्टी रेंजर, वन दारोगा और वन आरक्षियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक समेत समूह ‘घ’ के पदों पर स्थानांतरण हुए हैं। नंदा देवी नेशनल पार्क में सहायक वन संरक्षक पद पर तैनात शिशुपाल सिंह को सिविल सोयम वन प्रभाग पौड़ी का प्रभारी डीएफओ बनाया गया है। सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा के प्रभारी डीएफओ हेमचंद गहतोड़ी को प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल पद पर तैनात किया गया है। सिविल सोयम वन प्रभाग पौड़ी में प्रभारी डीएफओ प्रदीप कुमार को सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा का प्रभारी डीएफओ बनाया गया है।

वहीं एसडीओ के तबादले हुए है। इसमें 41 प्रतीक्षारत एसडीओ को भी तैनाती दी गई है। इसके अलावा बाध्य प्रतीक्षारत को भी नई तैनाती दी गई है। लंबे समय बाद प्रभागों में एसडीओ पद पर अधिकारियों की तैनाती हुई है, कई प्रभागों में लंबे समय से एसडीओ के पद रिक्त भी चल रहे थे। तराई पश्चिम वन प्रभाग में तीन एसडीओ के पद है, इसमें कभी तीन पद पर अधिकारी तैनात नहीं रहे थे। अभी केवल एक अधिकारी की तैनाती थी। इस डिवीजन में दो और एसडीओ को तैनाती दी गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एसडीओ के मिलने से जंगल की सुरक्षा और प्रबंधन का काम और बेहतर ढंग से हो सकेगा। कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों में प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत, दीपक बिष्ट का स्थानांतरण हुआ है। इसके अलावा प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक के भी तबादले किए गए हैं। जबकि मानचित्रकार प्रदीप सिंह और सर्वेयर पुष्कर पंवार का भी तबादला हुआ है।