देर रात हुए इन 4 PCS अधिकारियो के तबादले, हिमांशु कफल्टिया बने UKSSSC के परीक्षा नियंत्रक

Share

PCS Transfer in Uttarakhand: उत्तराखंड में अधिकारियों को इधर-उधर किए जाने का दौर जारी है। इसी क्रम में देर रात पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इस सूची में चार अफसरों को नई जिम्मेदारी से नवाजा गया है। शुक्रवार को दिन से ही यह चर्चाएं थी कि कुछ अफसरों के तबादले हो सकते हैं, लिहाजा देर रात चार अफसरों के तबादले से जुड़ी सूची जारी कर दी गई। स्थानांतरित होने वाले 4 पीसीएस अफसरों में कृष्ण कुमार मिश्रा, शालिनी नेगी, रामजी शरण शर्मा और हिमांशु कफलटिया का नाम शामिल है।

देहरादून से एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा का टिहरी तबादला हो गया है उनके स्थान पर अब रामजी शरण शर्मा टिहरी से देहरादून आने में सफल हो गए हैं। उनके दून आने की चर्चाएं बीते कुछ दिनों से जोरों पर थी परीक्षा नियंत्रक शालिनी नेगी को एग्जाम कंट्रोलर यूकेएसएससी से हटाकर एसडीएम देहरादून लाया गया है। कुछ दिनों पहले ही वो परीक्षा नियंत्रक बनी थी हिमांशु कफल्टिया को देहरादून चमोली से लाकर परीक्षा नियंत्रक यूकेएसएससी बनाया गया है।