धामी सरकार 2.0 में नौकरशाही की पहली बिग सर्जरी, 50 IAS और PCS अफसरों के तबादले

Share

देहरादून: धामी सरकार ने अब तक का अपना सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन में सचिव शैलेश बगोली ने देर शाम यह आदेश जारी किये हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी नवीन तैनाती के पद पर अविलंभ पदभार ग्रहण करने को कहा गया है।

लंबे इंतजार के बाद सरकार ने बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक फेरबदल को अंजाम देते हुए, कई अहम संदेश दिए हैं। वरिष्ठ आईएस अधिकारी सचिन कुर्वे से ग्राम्य विकास हटा दिया गया है, उन्हें पर्यटन जैसा अहम विभाग देकर खासा महत्व दिया गया है। लंबे समय से पयर्टन देख रहे दिलीप जावलकर को वित्त की जिम्मेदारी दी गई है। रीना जोशी को बागेश्वर और सौरभ गहरवार को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है।

देखिए लिस्ट:–