हरक पर कसा शिकंजा तो त्रिवेंद्र ने ली चुटकी, बोले- ‘पाप का घड़ा एक दिन भरता ही है’

Share

Uttarakhand Poltics News: उत्तराखंड के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कई ठिकानों पर बीते दिन 30 अगस्त को विजिलेंस ने छापेमारी की। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने हरक सिंह रावत के बेटे के कॉलेज से एक जनरेटर भी जब्त किया है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हरक सिंह रावत पर चुटकी ली है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिफ्ट ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को स्वतंत्र संज्ञान लेना चाहिए, वो इसके पक्ष में है। इसके साथ ही उन्होंने हरक सिंह रावत पर तंज सकते हुए कहा कि पाप का घड़ा एक न एक दिन भर जाता है। हर जीच की एक सीमा होती है। एक समय के बाद सबको नीचे आना ही होता है। हर एक का अंत समय आता है। इसी तरह से भ्रष्टाचारियों का भी एक क्लाइमैक्स आता है जब उनके पाप का घड़ा भर जाता है।

 

बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कई ठिकानों बीते दिन 30 अगस्त विजिलेंस ने छापेमारी की है। विजिलेंस की टीम हरक सिंह रावत के बेटे के कॉलेज में भी गई थी, जिसके बाद ही ये मामला राजनीति चर्चाओं में उठा हुआ है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़े मामले को लेकर कांग्रेस के आरोप निराधार हैं। भाजपा सरकार का जांच एजेंसियों के कार्यों में कोई दखल नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री हरक सिंह के मामले में पहले से ही जांच चल रही है। कांग्रेस के कई नेता विभिन्न जांच का सामना कर रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस भाजपा पर कैसे दोषारोपण कर सकती है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है और वह किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं है। कांग्रेस को जांच एजेंसियों के कार्यों पर प्रश्नचिह्न लगाने के बजाय सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए।