सतर्क रहे! उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत, इन जिलों में आज भीषण बारिश की संभावना

Share

उत्तराखंड में अगले 48 घंटे बारिश के लिहाज से खासे मुसीबत भरे हो सकते हैं। बीती आधी रात से ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल रही है। देहरादून समेत कई दूसरे जिलों में तो भारी बारिश से जल भराव की स्थिति बन रही है। Uttarakhand Weather Today 16 August उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। धारचूला-पिथौरागढ़ की लाइफ़लाइन रोड देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण लखनपुर के पास मलवा और पत्थर आने से बंद हो गई है। मार्ग खोलने के लिए विभागीय टीम लगातार काम कर रही है, लेकिन लगातार मलबा गिरने से दिक्कतें बढ़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 16 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 18 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने शुक्रवार को बाढ़ (11:30 तक) के अंदेशे को लेकर चेतावनी जारी की है। इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में बाढ़ का खतरा होन की आशंका व्यक्त की गई है।