एक कहावत है ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’. ऐसा ही कुछ ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे 58 पर देखने को मिला है। (Truck accident in Badrinath Highway) यहां देर रात मलेथा के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि डंपर के परखच्चे उड़ गए, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर को खरोंच तक नहीं आई। इतना ही नहीं दोनों आनन-फानन में गदेरे से बाहर निकलकर अपने-अपने घर भी चले गए। जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर खनन सामग्री से भरा एक डंपर कीर्तिनगर से मलेथा जा रहा था। मलेथा के पास पुलिया पर चालक ने डंपर से अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे ड्राइवर और कंडक्टर डंपर समेत गदेरे में जा गिरे।
गनीमत इस बात की रही कि ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित बच गए। लेकिन डंपर चकनाचूर हो गया। कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि बीती देर रात करीब 1 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि मलेथा पुलिया के पास डंपर हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पर मौके पर पहुंची। जब टीम रेस्क्यू अभियान के गदेरे में उतरी तो मौके पर डंपर के अलावा कोई नहीं मिला। इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि डंपर चालक और परिचालक घटनास्थल से घर चले गए थे और सुरक्षित हैं।