ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे के पास पलटा कांवड़ यात्रियों का ट्रक, तीन की मौत, 18 घायल

Share

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नरेंद्रनगर थाने के अंतर्गत ताछला के पास यूपी बुलंदशहर से गंगोत्री जा रहा कांवड़ियों का एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गया। Truck carrying Kanwar pilgrims overturned इस दुर्घटना में तीन कांवड़ यात्रियों की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि 18 कांवड़िये घायल हो गए हैं। घायलों को पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने पीएचसी फकोट भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 15 घायलों को उप जिला अस्पताल नरेंद्रनगर और 3 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। डीएम का कहना है कि कुल 21 लोग ट्रक में सवार थे जिसमें 3 की डेथ हो चुकी है और अन्य घायलों की स्थिति अभी ठीक है उपचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत दुख जताया है। साथ ही हादसे में हताहत हुए लोगों और उनके परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है।